नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी 24 घंटे में

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे, जिस पर पथरी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, 10 अगस्त को पथरी क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने थाना पथरी में तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री को खादिम निवासी पदार्था के कहने पर आरोपी फैजान पुत्र जाहिद, निवासी पदार्था, अपने क्लिनिक में बुलाकर अंदर का शटर बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी ने किशोरी के साथ अश्लील हरकतें कीं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/08/1002519948.mp4

पीड़िता के पिता की शिकायत पर थाना पथरी पुलिस ने मुकदमा संबंधित धाराओं सहित पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

थानाध्यक्ष पथरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में जुटकर सटीक सुरागरसी और पतारसी करते हुए फैजान को पथरी क्षेत्र से दबोच लिया। विवेचना के दौरान आरोप की पुष्टि होने पर मामले में संबंधित धाराओं सहित पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में यह संदेश गया है कि नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version