लक्सर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी के नेतृत्व में गुरुवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। हाथों में तिरंगा थामे सैकड़ों लोग देशभक्ति के जोश से लबरेज होकर यात्रा में शामिल हुए। पूरे नगर में देशभक्ति के नारों की गूंज सुनाई दी।
तिरंगा यात्रा की शुरुआत नगर के केंद्रीय अलीचौक से हुई, जो मुख्य मार्गों और गलियों से गुजरते हुए समापन स्थल पर पहुंची। यात्रा के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल बरसाकर कराकर प्रतिभागियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रमोद खारी ने कहा कि तिरंगा हमारी पहचान और गर्व का प्रतीक है। इसके सम्मान और एकता के संदेश को हर घर तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से देश की अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता,बच्चे और बुजुर्ग शामिल रहे।जिसमें सभी ने हाथ में तिरंगा लहराकर देश के प्रति निष्ठा और समर्पण की शपथ ली।