लक्सर विधानसभा स्थित नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में मॉन्टफोर्ड इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर चेयरमैन (पी.एन.) बाबू ताहिर हसन, सभी सभासदगण और विद्यालय संरक्षक-तरुण चौधरी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और बच्चों ने देशभक्ति नारों से समां बांध दिया। लक्सर विधायक मो. शहजाद ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल पर्व नहीं, एक संकल्प है, जो हमें अपने देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। हमें अपने बच्चों में भी ये मूल्य विकसित करने होंगे।”
विद्यालय प्रबंधक तरुण चौधरी ने कहा कि “देश की आज़ादी में जिन वीरों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया, उन्हें याद करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं।”
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, भाषण, नाटक और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। खासकर तिरंगा थीम पर आधारित नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रधानाचार्य विनोद सारली ने कहा कि “स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है। हमें इसे कायम रखने के लिए सजग और संवेदनशील नागरिक बनना होगा।”
कार्यक्रम में अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी रही। अंत में मिठाई वितरित की गई और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।