हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए मिशन—2024 की सफलता के लिए बूथ मजबूत जरूरी है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने के साथ स्थानीय स्तर पर हुए विकास कार्यों को बताकर अधिक से अधिक मतदाताओं को पार्टी से जोड़ना है।
रविवार को लालढांग और उत्तरी हरिद्वार मंडल में गांव चलो अभियान के तहत तहत बूथ प्रवास कार्यक्रम के लिए गाजीवाली में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अपने क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में गंगा के दोनों ओर एक—एक राजकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना हुई है। एक लालढांग में तो दूसरा बहादरपुर जट्ट में खुला है। इसी के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करने के साथ स्कूलों का उच्चीकरण, सौंदर्यीकरण कराकर शिक्षा के प्रति अलख जगाई है। उन्होंने कहा कि श्यामपुर में एक सीएचसी खुलने से स्थानीय लोगों को सरकारी इलाज मिल सकेगा। उन्होंने जल जीवन मिशन, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, नदियों पर बने पुलों के साथ गांवों में आवागमन के लिए अच्छी सड़कों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना से गांवों में रह रहे लोगों को घर का मालिक बनाया है, जिन्हें स्वामित्व योजना का कार्ड मिल गया है उन्हें अब सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन—2024 की सफलता के लिए बूथ की समीक्षा सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए अपने क्षेत्रों में हुए विकास कार्य और सरकार की योजनाओं को घर—घर तक पहुंचाते हुए पार्टी की रीतियों—नीतियों के बारे में बताकर विरोध करने वाले लोगों को जोड़ना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला के मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज सनानत धर्म का नाम पूरे विश्व में फैला है।
मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान और प्रणव यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र चौहान, संदीप प्रसाद कुकरेती, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, आलोक द्यिवेदी, डॉ हरीश चौहान, कुलदीप चौधरी, सरदार चंचल सिंह, मनोज कुमार, मुकेश सूर्या, बलराम पाल, शीशपाल पोखरियाल, सुरेंद्र रावत, प्रधान शफी लोधा, सुनील पाल, शशी झंडवाल, देवेंद्र नेगी, मंजू नेगी, राजेश्वरी देवी, सरिता अमोली, अनिता तडियाल, नीलम बिष्ट, विजय लक्ष्मी, अंकित चौहान, सत्यकुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद किरण, लव शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, मंडल महामंत्री पंकज चौधरी, राहुल चौहान,
सौरभ शर्मा शुभम सैनी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविंद कुमार,जिला महामंत्री आशु चौधरी आदि शामिल हुए।
Trending
- गन्ना मूल्य घोषित होने पर किसानों ने विधायक अनुपमा रावत का किया धन्यवाद, विधायक बोलीं—किसान सम्मान यात्रा के दबाव में सरकार ने लिया फैसला,मूल्य 500 रुपये मिलना चाहिए़
- कांग्रेस की चेतना रैली से पहले ही सरकार ने किया गन्ना मूल्य घोषित,जिला अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
- पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र सिंह आनंद पहुँचे महाराजपुर खुर्द, जगमोहन सिंह चौहान को सभापति निर्वाचित होने पर दी बधाई
- बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति कार्यालय सुल्तानपुर आदमपुर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
- संविधान दिवस पर सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की ‘संवैधानिक अधिकार बचाओ–भाईचारा बनाओ’ महारैली में लक्सर से इकराम अली बसेड़ी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
- गन्ना मूल्य घोषणा पर कांग्रेस का हल्ला-बोल, बादशाहपुर से सुल्तानपुर तक ट्रैक्टर–बुग्गी चेतना यात्रा 30 नवंबर को
- नेपाल तक सप्लाई होने वाली बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश हरिद्वार पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा, 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
- बहादुरपुर जट्ट में रजत जयंती पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों का सम्मान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत
