हरिद्वार पुलिस ने उर्स मेला पिरान कलियर के लिए की विशेष

रुड़की। आगामी उर्स मेला पिरान कलियर को सुचारू, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा निरीक्षक गोविंद कुमार को उर्स मेला का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यह मेला आगामी 24 अगस्त 2025 से आरंभ होकर लगभग 20 दिनों तक चलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और जायरीन के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।

निरीक्षक गोविंद कुमार के नेतृत्व में मेला क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आपराधिक गतिविधि को सख्ती से रोका जाए।

हरिद्वार पुलिस का कहना है कि मेला क्षेत्र में सीसीटीवी, निगरानी टीमें और बैरिकेडिंग सहित अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version