लक्सर विधायक मो.शहजाद ने रामपुर रायघाटी से बिजनौर तक पुल

लक्सर विधानसभा की क्षेत्रीय जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर लक्सर विधायक मो. शहजाद ने एक बार फिर पुल निर्माण के मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। लक्सर विधायक मो.शहजाद ने मंगलवार को गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर ग्राम रामपुर रायघाटी से गंगा नदी पार जनपद बिजनौर तक पुल निर्माण को लेकर प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की।

गौरतलब है कि इस पुल की मांग ग्रामीणों द्वारा वर्षों से की जा रही थी। क्षेत्रीय जनता की जरूरत को देखते हुए लक्सर विधायक मो.शहजाद द्वारा निरंतर प्रयास किए गए, जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री घोषणा में इस पुल निर्माण को शामिल भी किया गया। साथ ही निर्माण विभाग द्वारा कई बार स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की संभावनाओं पर विचार भी किया गया।

लक्सर विधायक मो.शहजाद ने बताया कि पुल निर्माण से लक्सर और बिजनौर के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा, जिससे व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार आएगा। साथ ही हजारों लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी।

लक्सर विधायक मो.शहजाद ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि क्षेत्रीय जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण की स्वीकृति जल्द जारी की जाए, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version