नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मेडिकल संचालक भी शामिल

लक्सर। पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए मेडिकल संचालक समेत दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 480 नशीले कैप्सूल, एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि – 2025 के तहत जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लक्सर कोतवाली पुलिस ने 19 अगस्त को क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक युवक को 480 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नईम पुत्र सलीम निवासी सालियर, थाना गंगनहर के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में नईम ने खुलासा किया कि वह यह दवाएं पुहाना भगवनपुर से लेकर आया था। सूचना के आधार पर पुलिस ने 20 अगस्त को माधोपुर निवासी अदनान पुत्र अजरार को भी गिरफ्तार किया, जो मेडिकल स्टोर चलाता है और नशीली दवाओं की सप्लाई में शामिल था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नशा कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version