लक्सर में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार में आमने-सामने भिड़ीं दो

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लक्सर-बालावाली मुख्य मार्ग पर अकोढ़ा कला गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही दो कारें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नाले में जा गिरे। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। गनीमत रही कि कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई।

हादसे के बाद मची अफरातफरी, मौके पर जुटे ग्रामीण

घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया। एक कार में फंसे चालक को उसकी गाड़ी के सनरूफ को तोड़कर बाहर निकाला गया, जबकि दूसरी कार में बैठे लोग खुद बाहर निकलने में सफल रहे।

दोनों कारें विपरीत दिशा से आ रही थीं

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक कार लक्सर से अमरोहा (उत्तर प्रदेश) जा रही थी और दूसरी रायसी से लक्सर की ओर आ रही थी। जैसे ही दोनों वाहन अकोढ़ा कला गांव के पास पुलिया पर पहुंचे, तेज रफ्तार और संकरे रास्ते के कारण आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची

हादसे की सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को नाले से बाहर निकाला गया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा।

तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

हादसे में घायल हुए तीन लोगों को लक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, सभी की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर हैं।

तेज रफ्तार और संकरी पुलिया बना हादसे का कारण

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों गाड़ियां काफी तेज रफ्तार में थीं और पुलिया का रास्ता संकरा है। रफ्तार पर नियंत्रण न रख पाने के कारण यह टक्कर हुई। लोगों का कहना है कि समय रहते ग्रामीण मौके पर नहीं पहुंचते, तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।

पुलिस ने शुरू की जांच

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और सीसीटीवी व चश्मदीदों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version