लक्सर पुलिस का खुलासा : एक लाख की लूट निकली फर्जी, ऑनलाइन

लक्सर। कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक युवक की ओर से गढ़ी गई लूट की झूठी कहानी का खुलासा किया है। टांडा भगमल गुरुद्वारे में सेवा कर रहे धर्मेंद्र ने चौकी रायसी में सूचना दी थी कि दरगाहपुर के पास अज्ञात व्यक्ति उससे एक लाख रुपये नगद, मोबाइल और मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गया।

सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों और राहगीरों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी घटना की पुष्टि नहीं की। इस पर पुलिस को कथित पीड़ित पर ही शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक की कहानी झूठी निकली।

जांच में सामने आया कि धर्मेंद्र ऑनलाइन गेमिंग का आदी है। उसने गुरुद्वारा कमेटी से एक लाख रुपये उधार लिए थे। कर्ज लौटाने से बचने के लिए उसने लूट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने गन्ने के खेत से छिपाई गई मोटरसाइकिल बरामद कर सीज कर दी। झूठी शिकायत करने पर धर्मेंद्र का पुलिस एक्ट में चालान किया गया और भविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी गई।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version