विधायक अनुपमा रावत का आरोप: सरकार ने नाकामियों को छुपाने के

हरिद्वार: उत्तराखंड गैरसैंण विधानसभा का हालिया सत्र महज डेढ़ दिन में समाप्त हो गया, जिसे लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। विधायक अनुपमा रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने जनता और विधानसभा की गंभीर समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए सत्र समय से पहले खत्म कर दिया।

विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि विधानसभा सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे विकास कार्यों की समीक्षा, शिक्षा व राज्य की कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य संबंधित प्रस्ताव, और स्थानीय जनता की समस्याओं पर चर्चा होनी थी। लेकिन सरकार ने इसे अधूरा छोड़कर सत्र समाप्त कर दिया। उनका आरोप है कि यह कदम सरकार की नाकामियों को छुपाने और विपक्षी सवालों से बचने के लिए उठाया गया।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस तरह के फैसले से विधानसभा की कार्यप्रणाली और जनसुनवाई पर प्रश्न चिन्ह लग सकता है। विपक्षी दल भी इस मामले को लेकर सतर्क हो गए हैं और संभावना जताई जा रही है कि अगला सत्र अधिक तनावपूर्ण हो सकता है।

इस बीच, सरकार की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जनता और राजनीतिक दल अब यह देख रहे हैं कि प्रशासन इस मुद्दे को कैसे संभालता है और आगामी सत्र में लंबित मुद्दों को उठाया जाएगा या नहीं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version