नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, बालिका सकुशल बरामद -

हरिद्वार । कोतवाली नगर क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं दुष्कर्म के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

शिवनगर रानी गली भूपतवाला निवासी महिला ने 23 अगस्त को कोतवाली नगर में तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग पुत्री 22 अगस्त से घर से लापता है। परिजनों ने शक जताया था कि उनकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला कन्हैया पुत्र बब्लू बहला-फुसलाकर ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने 23 अगस्त को ही नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में गंभीर धाराएं सहित पोक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी गईं

घटना के बाद आरोपी कन्हैया फरार हो गया था। पुलिस ने लगातार दबिश देकर उसे 24 अगस्त को बंधा रोड स्थित परमार्थ घाट से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी कन्हैया पुत्र बब्लू, निवासी शिवनगर रानी गली, भूपतवाला, कोतवाली नगर, हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version