लक्सर विधानसभा क्षेत्र नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर से जन अधिकार पार्टी (ज.) ने नई राजनीतिक शुरुआत का बिगुल फूंक दिया है। सुल्तानपुर आदमपुर में आयोजित बैठक में क्षेत्रवासियों ने साफ कहा कि समाज की बेहतरी और मजबूती के लिए यह पार्टी सबसे सशक्त मंच है। बैठक को ऐतिहासिक और सार्थक बताया गया।
बैठक का आयोजन डॉ. इस्माइल के निवास पर हुआ। इसमें दारुल इस्लाम राष्ट्र सेवा समिति के हाजी नसीम अहमद, बाबू रियासत अली, डॉ. अमरेज और महफूज़ अली की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम में पार्टी के बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष एहसान शाह, वरिष्ठ नेता फैज़ान अंसारी, ग्राम पंचायत सदस्य मांगा हसन, इलियास शाह, फरजान शाह, आशु अल्वी, तस्लीम शाह, नाज़िम शाह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं, हाजी सुल्तान, शखावत, मोहम्मद इकराम, अशरफ ठेकेदार, जमील मियां, कारी गुलफाम, जुल्फिकार, फुरकान और मेहरबान अली समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। जल्द ही जन अधिकार पार्टी (ज.) पूरे जनपद में अपनी मजबूत पहचान बनाएगी।