पुलिस ने 10 किलो तांबे की तार बरामद, लंबे समय से कर रहे थे चोरी
लक्सर। कोतवाली लक्सर पुलिस ने ट्यूबवेल मोटरों से तांबे की तार चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 10 किलोग्राम तांबे की तार बरामद की है। आरोपी लंबे समय से किसानों के खेतों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस के अनुसार, मोहम्मदपुर बुजुर्ग निवासी श्याम और कुतुबपुर निवासी प्रेरित अग्रवाल ने खेतों में लगी ट्यूबवेल मोटर से तांबे की तार चोरी होने की तहरीर दी थी। किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार ने घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिए।
प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रात में खेतों की निगरानी शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी जांच के बाद 27 अगस्त की रात पुलिस ने दोनों आरोपियों को चोरी की तार सहित गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी फरमान पुत्र मेहरबान, निवासी आदर्श कालोनी बाजार, लक्सर, सारिक पुत्र महबूब, निवासी वार्ड नंबर-5, लक्सर
पूछताछ में आरोपियों ने माना कि वे रात के समय किसानों के खेतों में जाकर ट्यूबवेल मोटर से तार काटकर चोरी करते थे। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ जारी है और अन्य घटनाओं में भी उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।