रुड़की पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा, आरोपी दबोचा,बाइक

रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा कर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस के अनुसार, 29 अगस्त 2025 को कस्बा लढोरा मंगलौर निवासी राकेश कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। इस पर पुलिस ने संबंधित धाराओ में मुकदमा बीएनएस में दर्ज कर विवेचना शुरू की।

पुलिस टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरागरसी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। लगातार प्रयासों के बाद टीम को सफलता मिली और चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को दबोच लिया गया।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/08/1002590970.mp4

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रिंस वर्मा पुत्र स्व. सुंदरलाल वर्मा निवासी 16 कृष्णा नगर, कोतवाली गंगनगर जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की वारदात कबूल कर ली।

कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि बरामदगी के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य बिंदुओं की भी जांच कर रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version