लक्सर कोतवाली क्षेत्र में सुल्तानपुर आदमपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन लगाम के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय नशे के कारोबार और नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए सुल्तानपुर आदमपुर मेडिकल स्टोर्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस टीम ने लक्सर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों और बाजारों में स्थित मेडिकल दुकानों पर अचानक दबिश दी। इस दौरान दुकानों के लाइसेंस, दवा रजिस्टर, बिल और स्टॉक की जांच की गई। साथ ही नशीली दवाओं की बिक्री और बिना डॉक्टर के पर्चे पर दवाइयां देने जैसी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी गई।
अभियान के दौरान पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत दी कि वे किसी भी हालत में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री या तस्करी में शामिल न हों। यदि किसी स्टोर पर ऐसी गतिविधि पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली लक्सर पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन लगाम का उद्देश्य क्षेत्र से नशे के जाल को तोड़ना और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं नशे का कारोबार या अवैध दवा बिक्री होती नजर आती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
लगातार कार्रवाई से साफ है कि हरिद्वार पुलिस नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पूरी तरह गंभीर है और आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और तेज किए जाएंगे।