विधायक अनुपमा रावत के नेतृत्व में संगठन सृजन अभियान का आयोजन,

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के फेरुपुर स्थित निर्भय फार्म हाउस में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन अभियान जोरदार तरीके से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक रुद्रा राजू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी सुनीता प्रकाश विशेष रूप से मौजूद रहीं।

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने केक काटकर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए अपने-अपने सुझाव साझा किए। उनका कहना था कि कांग्रेस तभी मजबूती हासिल करेगी, जब बूथ स्तर तक कार्यकर्ता सक्रिय और संगठित रहेंगे।

पर्यवेक्षक रुद्रा राजू ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। उनके सुझाव और भागीदारी को संगठन की आगामी रणनीतियों में शामिल किया जाएगा। वहीं, प्रभारी सुनीता प्रकाश ने कहा कि कार्यकर्ताओं की राय और मेहनत ही कांग्रेस को आने वाले चुनावों में जीत की राह दिखाएगी।

बैठक में यह भी तय किया गया कि अभियान के अंतर्गत हर ब्लॉक स्तर पर जाकर सीधा फीडबैक लिया जाएगा, ताकि जमीनी मुद्दों को संगठन की योजनाओं में शामिल किया जा सके।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version