लक्सर। पंजाब में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। हजारों लोग अपने घरों से बेघर होकर मुश्किल हालात में जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। ऐसे में नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के लोगों ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। बुधवार को मदरसा मजहर-उल-उलूम फुरकानिया से बड़ी मात्रा में राहत सामग्री पंजाब के लिए रवाना की गई।

राहत सामग्री में खाने-पीने का सामान, कपड़े और जरूरत की चीजें शामिल हैं। नगरवासी एक बड़ी मज़दा गाड़ी में भरकर यह सामग्री लेकर रवाना हुए। इस मौके पर मदरसा नाजिम मौलाना मुर्सलीन अली ने कहा कि, “बाढ़ पीड़ित आज अपने जीवन की सबसे कठिन घड़ी से गुजर रहे हैं। ऐसे समय में हर इंसान का फर्ज बनता है कि उनकी मदद के लिए आगे आए।”
राहत सामग्री रवाना करने के दौरान मौलाना मुर्सलीन अली, मुफ्ती राशिद अली, मुफ्ती दिलशाद अली, हाफिज शमीम अली, जहीर अली, हाफिज इदरीश अली,अरशद अली समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।