लक्सर कोतवाली में मनाई गई भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 138वीं जयंती, पुलिस अधिकारियों ने किया माल्यार्पण -

लक्सर। आजादी के महानायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारत रत्न से सम्मानित पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 138वीं जयंती लक्सर कोतवाली परिसर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित पंत जी के योगदानों को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पंत जी का जीवन देशभक्ति, सत्यनिष्ठा और जनसेवा की अद्वितीय मिसाल है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई और आज़ादी के बाद उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बनने के साथ ही भारत के गृहमंत्री के रूप में भी राष्ट्रहित में ऐतिहासिक कार्य किए।

कोतवाली प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी का सपना था कि देश का हर नागरिक शिक्षा और समान अवसरों से जुड़ सके। आज उनकी जयंती हमें यह याद दिलाती है कि हमें राष्ट्रहित और जनसेवा को हमेशा सर्वोपरि रखना चाहिए।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/09/1002636506.mp4

कार्यक्रम में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी पंत जी के आदर्शों और विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कोतवाली परिसर भारत माता की जय और पंडित गोविन्द बल्लभ पंत अमर रहें के नारों से गूंज उठा।
जयंती समारोह ने कोतवाली परिसर को देशभक्ति और श्रद्धा के रंग में रंग दिया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version