लक्सर। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार अभियान चला रही है। नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कोतवाली लक्सर पुलिस ने मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध कारोबार करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से नशीले कैप्सूल, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि देवभूमि को नशामुक्त बनाने तक यह अभियान जारी रहेगा।
मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था कारोबार
पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में ऑपरेशन लगाम के तहत पूरे जनपद में नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान कोतवाली लक्सर पुलिस को सूचना मिली कि एक मेडिकल स्टोर संचालक नशीले कैप्सूल बेच रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया।आरोपी की पहचान दीपक (23 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी बुक्कनपुर थाना पथरी, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।
भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से 60 नशीले कैप्सूल (पैरासिटामॉल, ट्रामाडोल और डाइसाइक्लोमाइन कैप्सूल ) बरामद किए। बरामद कैप्सूल का कुल वजन 31.2 ग्राम बताया गया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल फोन और नशे का सौदा कर कमाए गए ₹2,820 भी जब्त किए।
एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज
कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ निम्न धाराओ सहित NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि देवभूमि की पवित्र छवि को नशे से कलंकित नहीं होने दिया जाएगा। मेडिकल स्टोर या किसी अन्य माध्यम से नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा।
इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे इस तरह के धंधे से युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेला जा रहा था। पुलिस की यह कार्रवाई समाज के लिए राहत की खबर है।
