कोतवाली गंगनहर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 110 ग्राम से अधिक स

रुड़की। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बुधवार देर शाम रामपुर कलियर मार्ग सोनाली पुल, रामपुर रुड़की पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 110.53 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान उस्मान उर्फ माना पुत्र तालिब निवासी गढ़ी, कोतवाली लक्सर के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 110.53 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह किन-किन तस्करों से जुड़ा हुआ है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 443/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/09/1002640772.mp4

एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को सफल बनाने के लिए जनपदभर में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

नशा तस्करों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस की मुहिम की सराहना कर रहे हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version