कोतवाली नगर पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि मेहनत और तकनीक का मेल जनता को सीधी राहत दिला सकता है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से की गई कार्रवाई में पुलिस ने 11 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत करीब दो लाख अस्सी हजार रुपये आंकी गई है।
बरामद मोबाइल फोन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से ट्रेस किए गए। इनमें से चार मोबाइल फोन ऐसे मालिकों के थे, जो दूरी के कारण हरिद्वार नहीं आ सके। पुलिस ने उन्हें कोरियर के माध्यम से भेज दिया। जबकि शेष सात मोबाइल फोन उनके मालिकों को सीधे पुलिस स्टेशन बुलाकर सौंप दिए गए।
मोबाइल सही-सलामत लौटने पर स्वामियों ने खुशी जताते हुए हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया और उनकी कार्यशैली की सराहना की।
📱 बरामद मोबाइल का ब्यौरा-Oppo – 04,Realme – 02,Redmi – 03,Samsung – 01,Poco – 01
कुल मोबाइल – 11 (कीमत लगभग ₹2.80 लाख)
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन रिकवरी के तहत आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे, ताकि जनता का भरोसा और मजबूत हो सके।