सुल्तानपुर चौकी पर वरिष्ठ नागरिकों की गोष्ठी, साइबर अपराध व

लक्सर कोतवाली क्षेत्र नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर स्थित पुलिस चौकी में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को सीनियर सिटीजन गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें काफी संख्या में बुजुर्ग शामिल हुए। पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी ने उनकी समस्याएं सुनीं और सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी साझा की।

गोष्ठी में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों पर विशेष चर्चा की गई। पुलिस ने बताया कि अपराधी डिजिटल अरेस्टिंग, ऑनलाइन ठगी और फर्जी कॉल्स के माध्यम से भोले-भाले लोगों को शिकार बना रहे हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को सचेत करते हुए किसी भी संदिग्ध कॉल, संदेश या लिंक पर विश्वास न करने की सलाह दी।

इसके अलावा पुलिस ने सभी से घरेलू नौकरों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने की अपील की। वहीं नशे के बढ़ते प्रचलन और उसके दुष्प्रभावों पर भी जागरूकता प्रदान की गई। अधिकारियों ने कहा कि समाज को नशे की बुराई से बचाने के लिए सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे।

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ नागरिकों को थाने का सरकारी नंबर उपलब्ध कराया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे तत्काल पुलिस से संपर्क कर सकें।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बुजुर्गों को सुरक्षा का विश्वास मिलेगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version