भाजपा के दिग्गज नेता सुबोध राकेश बोले-ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र को चमन बनाकर ही लेंगे दम
बुग्गावाला । ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव अमानगढ़ में भाजपा नेता सुबोध राकेश को ग्रामीणों ने खुले मन से समर्थन देने का एलान किया।
बृहस्पतिवार को एससी समाज और कम्बोज समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता सुबोध राकेश का स्वागत कर खुला समर्थन देने का एलान किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के दिग्गज नेता सुबोध राकेश ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र को चमन बनाकर ही वह दम लेंगे। बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उन्हें जो भी कार्य करने पड़ेंगे वह उनसे पीछे नहीं हटेंगे। इस शुभ अवसर पर उमेश दास कल्याणी (गुरूजी ), अश्विनी काम्बोज मंडल अध्यक्ष जी,मुकेश काम्बोज जी, अमित कुमार जी, जतिन काम्बोज जी,मयंक जी, निवेन्द्र जी, राजू जी, संदीप कुमार जी, अंकित जी, संजू जी, इसत्कार जी, अनिल कुमार जी, शाहबाज जी, नितिन जी, रोणु जी, रमेश जी, सोमदत जी, देशराज काम्बोज जी, अनिल कुमार जी, महफूज जी, पवन कुमार जी, समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।