खानपुर में सनसनी : पेड़ से लटकता मिला युवक, परिजनों का रो-

लक्सर/ खानपुर क्षेत्र के चंद्रपुरी खादर गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने जंगल मार्ग पर पेड़ से लटका युवक का शव देखा। खेतों की ओर जा रहे लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया। मृतक की पहचान गांव दल्लावाला कला निवासी सूरज (पुत्र वीरेंद्र उर्फ कल्लू) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि सूरज देहरादून में रहकर पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था।

परिजनों के अनुसार सूरज का मोबाइल फोन दो दिन से स्विच ऑफ था। शुक्रवार को थोड़ी देर के लिए फोन ऑन हुआ, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई और बाद में फोन फिर बंद हो गया। परिवारजन और रिश्तेदार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह गांव से महज एक किलोमीटर दूर उसका शव पेड़ से लटका मिला।

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने कहा कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगी। अभी यह कहना मुश्किल है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का।

घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version