हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई: नाबालिग से दुष्कर्म का

बुग्गावाला। हरिद्वार पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी को महज 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।

ग्राम नौकराग्रन्ट निवासी एक व्यक्ति ने 11 सितंबर को थाना बुग्गावाला में तहरीर दी थी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को अक्षय (21) पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम सिक्का, थाना शामली (उत्तर प्रदेश) बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं सहित पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही उसके न्यायालय में बयान भी दर्ज कराए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। आदेशों का पालन करते हुए थाना बुग्गावाला पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की।

पुलिस टीम ने लगातार दबिशें देते हुए शनिवार को फरार आरोपी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version