जनपद हरिद्वार में गौ तस्करों और गौकशी करने वालों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। रविवार को बहादराबाद थाना पुलिस ने मरगूबपुर गांव में दबिश देकर तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 500 किलो गोमांस और गौकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मरगूबपुर निवासी मौ. आसिफ अपने भाइयों मौ. सादिक और मौ. साहिल के साथ गौकशी कर रहा है। सूचना पर टीम ने तुरंत घेराबंदी कर तीनों को मौके से दबोच लिया।
बरामद सामान करीब 500 किलो गोमांस,एक लोहे की पाठल,दो लोहे की छूरियां,एक लकड़ी का गुटखा
पशु चिकित्सक की मौजूदगी में बरामद गोमांस का अम्लीय छिड़काव कर उसे जमीन में दबाया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपीयो का नाम मौ. आसिफ पुत्र जहीर हसन निवासी ग्राम मरगूबपुर,मौ. सादिक पुत्र जहीर हसन निवासी ग्राम मरगूबपुर, मौ. साहिल पुत्र जहीर हसन निवासी ग्राम मरगूबपुर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गौ तस्करी और गौकशी करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।