सिडकुल पुलिस का बड़ा खुलासा: नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़

हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में करीब 15 लाख रुपये की नकली शैंपू की खेप, पैकिंग मशीन और कच्चा माल बरामद किया गया है। फैक्ट्री में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की क्लिनिक प्लस और सनसिल्क ब्रांड के नकली शैंपू तैयार कर बाजार में बेचे जा रहे थे। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगोत्री एनक्लेव फेस-3 डैन्सो चौक के पास एक मकान में नकली शैंपू तैयार किया जा रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक आरोपी छत से कूदकर फरार हो गया, जबकि तीन आरोपी हसीन, मोहसिन और शहबान मौके पर ही दबोच लिए गए।

इस तरह चलता था धंधा

छापेमारी के दौरान पुलिस को कमरे से नकली शैंपू की दर्जनों पेटियां, कच्चा माल और पैकिंग मशीन मिली। आरोपियों ने कबूल किया कि वे हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के नाम पर शैंपू तैयार कर बिना लाइसेंस बाजार में सप्लाई कर रहे थे।

छापेमारी में 32 पेटी नकली शैंपू (क्लिनिक प्लस व सनसिल्क),चार ड्रम कच्चा माल (करीब 1350 लीटर),स्टील की शैंपू फिलिंग मशीन,800 खाली बोतलें लेबल लगी हुई,हजारों नकली लेबल भी बरामद की गयी।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम हसीन अहमद पुत्र शकील अहमद, निवासी पठान चौक लंढौरा मंगलौर, शहबान पुत्र बशीर, निवासी माता वाला मोहल्ला लंढौरा मंगलौर,मोहसिन पुत्र ईखलाक, निवासी माता वाला मोहल्ला लंढौरा मंगलौर

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/09/1002653936.mp4

ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह ने मौके पर पहुंचकर बरामद माल की जांच की और बताया कि यह पूरी तरह नकली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version