हरिद्वार। जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए बहादराबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने 20 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। गिरोह का चौथा सदस्य अभी फरार है।
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ समय से बहादराबाद, मंगलौर, सिविल लाइन रुड़की और यूपी के नकुड़ थाना क्षेत्र से दोपहिया वाहन चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया। टीम ने डिजिटल सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से गिरोह तक पहुंच बनाई। 15/16 सितंबर की रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपितों को दबोचा। पूछताछ में गिरोह का पूरा खेल खुल गया।
आरोपितों ने भीड़भाड़ वाले इलाकों और कांवड़ मेले के दौरान बाइक चोरी करने की बात कबूल की। चोरी की गाड़ियों को छिपाने के लिए उन्होंने मुलदासपुर स्थित खंडहर को ठिकाना बना रखा था। वहां से पुलिस ने 19 मोटरसाइकिल बरामद कीं। कुल 20 बाइक अब तक बरामद हो चुकी हैं।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम मोहित पुत्र नरेश, निवासी ग्राम मौहम्मदपुर बुर्जुग, कोतवाली लक्सर,आस मोहम्मद उर्फ आशू पुत्र रियासत, निवासी ग्राम नेहन्तपुर, लक्सर,दीपक पुत्र मोतीराम, निवासी ग्राम मौहम्मदपुर बुर्जुग, लक्सर गिरफ्तार आरोपियों से 20 मोटरसाइकिल, जिनमें हरिद्वार, सहारनपुर, हरियाणा और दिल्ली से चुराई गई मोटरसाइकिल थी जो बरामद हुई हैं।
एसपी सिटी मनोज गैरोला ने कहा कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए अभियान तेज कर चुकी है।