सुल्तानपुर आदमपुर सीएचसी में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’

लक्सर।नगर सुल्तानपुर आदमपुर में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड की ओर से सीएचसी में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ चेयरमैन प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन सहित सभी सभासद शादाब अली,शमशाद सदर,मोहन,शाकिब अली,तौकीर अली,मा.मुसर्रत अली ने किया। यह विशेष कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।

सीएचसी प्रभारी डॉ.मो.उबेद ने बताया कि राष्ट्रव्यापी अभियान का मकसद सामुदायिक स्तर पर महिलाओं को निवारक, प्रोत्साहनात्मक और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस दौरान प्रसव पूर्व देखभाल, टीकाकरण, पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

चेयरमैन प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन ने कहा कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य किसी भी समाज की प्रगति का आधार है। सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण को लेकर संवेदनशील है और ऐसे अभियान समाज को मजबूत बनाने का काम करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच कराई और परामर्श लिया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिलाओं को आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version