रामनगर कोर्ट रुड़की में हथियारों संग चार दबोचे, हत्या की

रुड़की। हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी से बृहस्पतिवार को शहर में बड़ा खूनी खेल होने से टल गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को मिले गोपनीय इनपुट पर गंगनहर कोतवाली व सीआईयू की संयुक्त टीम ने रामनगर कोर्ट परिसर में छापेमारी कर चार आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से देसी पिस्टल और तमंचे समेत जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वहीं, एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

सूचना के मुताबिक कुछ बदमाश कोर्ट परिसर में घात लगाए बैठे थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को मौके से ही पकड़ लिया। उनके पास से .32 बोर की पिस्टल, चार कारतूस और पांच कारतूस .315 बोर बरामद हुए। जबकि दो आरोपी भाग निकले, जिनमें से एक को पुलिस ने माधोपुर अंडरपास से तमंचा .315 बोर और दो कारतूस के साथ धर दबोचा।

हत्या की वादिनी को मारने पहुंचे थे आरोपी
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी थाना कनखल में दर्ज हत्या के मुकदमे की वादिनी को मारने आए थे। पुलिस की सूझबूझ और तेजी से कार्रवाई के चलते खून-खराबे की साजिश नाकाम हो गई। शहरवासियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। फिलहाल चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/09/1002669781.mp4

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम मनीकान्त शर्मा (20) पुत्र श्यामसुन्दर शर्मा, ग्राम फिटकरी मवाना, थाना इंचौली, मेरठ (उ.प्र.),हर्षदीप मलिक (23) पुत्र राजकुमा, निवासी राहवती, थाना बहसूमा, मेरठ (उ.प्र.),राजकुमार (49) पुत्र कालू राम सिंह, निवासी राहवती, थाना बहसूमा, मेरठ (उ.प्र.),अनुज (32) पुत्र रणवीर सिंह, निवासी ग्राम झिझाडपुर, थाना फलावदा, मेरठ (उ.प्र.)जिनसे एक देसी पिस्टल .32 बोर व चार जिंदा कारतूस,एक तमंचा .315 बोर व सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस टीम
सीओ रुड़की नरेन्द्र पन्त, एसओ दीप कुमार, एसआई मुनव्वर हुसैन, एसआई प्रवीण बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि, हेड कांस्टेबल अरविंद भाटी, कांस्टेबल रणवीर, मनमोहन, नितिन समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version