लक्सर क्षेत्र में मगरमच्छों का लगातार दिखना लोगों की दहशत बढ़ा रहा है। बीती रात और दिन में अलग-अलग जगहों पर दो मगरमच्छ दिखाई देने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित पकड़कर वास स्थल पर छोड़ा। लगातार हो रही घटनाओं ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है।
कश्यप कॉलोनी में आधी रात को मचा हड़कंप
19 सितंबर की आधी रात करीब 12:40 बजे जियो पेट्रोल पंप के पास स्थित कश्यप कॉलोनी में मगरमच्छ दिखने की सूचना मिली। अंधेरे और सुनसान इलाके में मगरमच्छ को देखकर लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची लक्सर टीम ने ग्रामीणों की मदद से काफी देर तक रेस्क्यू अभियान चलाया और आखिरकार मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।
महाराजपुर कला में घर के पास निकला विशालकाय मगरमच्छ
इसी दिन दोपहर के समय महाराजपुर कला गांव में जसवीर सिंह पुत्र शेर सिंह के घर के पास एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया। ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए। वन क्षेत्राधिकारी के आदेश पर टीम तत्काल मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मौजूदगी में घंटों की मेहनत के बाद मगरमच्छ को काबू में कर वास स्थल पर छोड़ा गया।
लगातार मगरमच्छ दिखने से बढ़ी चिंता
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से लक्सर क्षेत्र में लगातार मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं। कभी खेतों में, तो कभी आबादी वाले इलाकों के पास, जिसके चलते लोग दहशत में हैं। बच्चों और मवेशियों को लेकर परिवारों में खासा डर है।
वन विभाग की अपील
वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि नदी किनारे बसे इलाकों में मगरमच्छों का दिखना सामान्य है, लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। यदि किसी क्षेत्र में मगरमच्छ दिखे तो तुरंत विभाग को सूचना दें। टीम हर बार की तरह मौके पर पहुंचकर सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करेगी।
लगातार हो रही घटनाओं ने ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है। लोगों का कहना है कि वन विभाग को मगरमच्छों के बढ़ते आवागमन पर और प्रभावी कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।