लक्सर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा द्वारा आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप पर लगाए गए निराधार और गंभीर आरोपों ने लक्सर में सामाजिक और राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। आरोपों की गंभीरता और तथ्यहीनता को लेकर दलित समाज में गहरा रोष देखा गया।
आज लक्सर के शिव चौक पर भीम आर्मी के सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए करण मेहरा मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपों को उनकी गंदी मानसिकता का प्रतीक बताया और कहा कि इससे समाज के सम्मान को ठेस पहुँची है।
प्रदर्शनकारियों ने इसके बाद कोतवाली लक्सर जाकर प्रशासन से अपील की कि दो दिनों के अंदर करण मेहरा को आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। यदि माफी नहीं मिली, तो उन्होंने करण मेहरा के खिलाफ तहरीर देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस मौके पर सत्येंद्र राणा (प्रदेश मीडिया प्रभारी, आजाद समाज पार्टी काशीराम), राजू टांडा (प्रदेश महामंत्री, भीम आर्मी), मोनू प्रधान (सैदपुर), राजेश करनवाल, काका (सेठपुर), जितेंद्र भारूवाला, सुमित मैथानी, सचिन, अरुण प्रधान (डूंगरपुर), अर्जुन प्रधान (प्रतिनिधि दरगाहपुर), पोपिंद्र प्रधान (मुटकाबाद), प्रमोद मुंडाखेड़ा, राहुल डाबरे, सुमित भारती, दीपक टांडा सहित सैकड़ों भीम आर्मी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भीम आर्मी और स्थानीय नेताओं का कहना है कि यदि आरोपों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा। यह मामला न केवल स्थानीय राजनीति, बल्कि राज्य स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की नजर है।