नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में राम बारात धूमधाम से निकली

12 झांकियों के साथ सजी शोभायात्रा, नगरभर में हुआ भव्य स्वागत

लक्सर। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में रामलीला कमेटी के नेतृत्व में मंगलवार को बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ राम बारात निकाली गई। इस शोभायात्रा में करीब 12 आकर्षक झांकियां शामिल रही, जिन्होंने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ

राम बारात का शुभारम्भ पूर्व विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ नीटी ने राम की आरती उतारकर और फीता काटकर किया। इस अवसर पर नगर पंचायत के कई सभासद भी मौजूद रहे। परंपरा के अनुसार राम मंदिर में चारों भाइयों की पूजा-अर्चना के बाद रामलीला ग्राउंड से बारात बैंड-बाजों की मधुर धुनों के साथ रवाना हुई।

नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी शोभायात्रा

राम बारात नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर और फूल बरसाकर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। सबसे आगे ढोल-नगाड़ों की ताल पर भक्तगण झूमते-नाचते नजर आए। झांकियों में राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान के साथ धार्मिक प्रसंगों की झलक देखने को मिली।

भक्ति और उल्लास का संगम

बारात में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। समाजसेवी विनय कुमार, अंकित गोयल, हिमांशु गुप्ता सहित प्रबंध समिति के सदस्य और स्थानीय नागरिक भारी संख्या में मौजूद रहे। पूरा नगर राम नाम की गूंज से सराबोर हो उठा।

रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में सीता-राम विवाह सहित अन्य धार्मिक प्रसंगों का मंचन किया जाएगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version