पिरान कलियर क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक कासिफ पुत्र उम्मीद की मृत्यु हो गयी थी। जिस के संबंध में उनकी माता आयशा पत्नी उम्मीद ने तहरीर देकर कलियर थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एवं पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्राधिकार रुड़की के निगरानी में घटना के खुलाशे के लिए आरोपीयो की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।और मुखबिर मामूर किये गई। जिसमें आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और आरोपीयो की तलाश के दौरान भागने की फिराक में इमाम साहब रोड़ के पास से आरोपी मुराद अली पुत्र जहीर हसन निवासी ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया हैं।और आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया गया,आरोपी से पूछताछ में मुराद अली ने बताया कि मैं पतंजलि के पास दिहाडी मजदूरी करता हूँ।और कासिफ लगभग दो साल पहले से दोस्ती हैं कल शाम जब में अपने गाँव रहमतपुर आ गया तो मुझे सुहैल मिला फिर हम दोनों कलियर आ गये थे। औऱ कबूतरखाने के पास बैठे थे कि कासिफ भी वहां पर आ गया था,हम तीनों वहां पर बैठे बातें कर रहे थे कुछ दिन पहले प्रपोज डे के दिन कासिफ ने सुहैल की गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था जिस बात पर सुहैल और कासिफ में झगड़ा हो गया, कासिफ हम दोनों को गाली गलौच करने लगा, फिर हमने कासिफ को पीटना शुरू कर दिया, अचानक सुहैल ने चाकू से कासिफ के सीने पर वार कर दिया तैश में आकर मैनें भी चाकू से कासिफ के पेट के पर वार कर दिया कासिफ को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से भाग गए, अन्य आरोपी सुहैल की तलाश की जा रही है,आरोपी मुराद को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
Trending
- लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,270 Alprazolam टैबलेट और 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद
- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
- त्योहारों से पहले लक्सर में मिठाईयों पर बड़ी छापेमारी, मोबाइल लैब से मौके पर जांच
- डॉ भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी से भड़के कार्यकर्ता, लक्सर में भीम आर्मी ने अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला फूंका
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन*
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन
- कांग्रेस की विधायक से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों वन गुर्जर समाज के लोग
- ईमली खेड़ा गाँव में पटाखों का गोदाम जब्त, दीपावली से पहले कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई