दीपावली तक हर गली होगी जगमग, समाजसेवी प्रमोद खारी की टीम ने

लक्सर। विधानसभा क्षेत्र की गलियों और गाँवों में अब अंधेरा नहीं, बल्कि उजाले की किरणें बिखरेंगी। वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी की टीम ने बुधवार को एक बार फिर लक्सर विधानसभा के कई गांवों में स्ट्रीट लाइट्स का वितरण किया।

प्रमोद खारी ने इस अवसर पर कहा कि पहले भी गाँव-गाँव में स्ट्रीट लाइट्स लगवाने का संकल्प लिया गया था। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज नई लाइट्स दी जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “दीपावली तक पूरी विधानसभा में स्ट्रीट लाइट्स लगा दी जाएंगी। अब रात के अंधेरे में भी हमारे गाँव जगमगाएंगे, हर रास्ता सुरक्षित और उज्ज्वल होगा। यह सिर्फ़ लाइट्स नहीं, बल्कि हमारी एकजुटता और विकास की नई कहानी है।”

📍 गाँववासियों ने जताया आभार
ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि अंधेरे में अक्सर आने-जाने में कठिनाई होती थी। महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित माहौल मिलेगा और असामाजिक गतिविधियों पर भी रोक लगेगी। ग्रामीणों ने कहा कि दीपावली से पहले इस तरह की पहल पूरे क्षेत्र को रोशन कर देगी।

📍 विकास की राह पर लक्सर
समाजसेवी प्रमोद खारी और उनकी टीम लंबे समय से लक्सर विधानसभा क्षेत्र में विकास और सामाजिक कार्यों में जुटी हुई है। शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसुविधाओं के बाद अब स्ट्रीट लाइट्स का यह अभियान ग्रामीण विकास की दिशा में नई ऊर्जा भर रहा है।

दीपावली पर लक्सर की गलियां सिर्फ़ दीयों से ही नहीं, बल्कि नई स्ट्रीट लाइट्स से भी जगमगाएंगी – यही है विकास और बदलाव की असली तस्वीर।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version