लक्सर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 5 राज्यों से बरामद 14 मोबाइल,

लक्सर (हरिद्वार)। कोतवाली लक्सर पुलिस ने चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी में एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। सीआईआर (CEIR) पोर्टल की मदद से पुलिस ने कुल 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹3,36,000 बताई गई है। बरामद मोबाइल उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा से हासिल किए गए।

पोर्टल के जरिये मिली कामयाबी
मोबाइल चोरी और गुम होने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय की ओर से सीआईआर पोर्टल की शुरुआत की गई थी। इस पोर्टल के माध्यम से मोबाइल फोन की लोकेशन, यूजर आईडी और सक्रियता का पता लगाया जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने सभी थानों में इस पोर्टल के प्रभावी प्रयोग के निर्देश दिए थे।

थाने में गठित हुई विशेष टीम
एसएसपी के निर्देश पर लक्सर थाने में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम का संचालन हेड कांस्टेबल विनोद कुमार को सौंपा गया। टीम ने थाना क्षेत्र में दर्ज मोबाइल चोरी और मिसिंग की शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की।

ऐसे हुई ट्रैकिंग और बरामदगी
जिन मोबाइल फोन की रिपोर्ट थाने में दर्ज थी, उनके आईएमईआई नंबर को सीआईआर पोर्टल पर अपलोड किया गया। इसके बाद पुलिस ने फोन की लोकेशन और यूजर डिटेल्स खंगालकर खोज शुरू की। लगातार मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर विभिन्न राज्यों में फोन बरामद किए गए।

कहां-कहां से मिले मोबाइल
बरामद किए गए मोबाइल निम्न राज्यों से प्राप्त हुए—उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,पंजाब,दिल्ली,हरियाणा
कुल मोबाइल फोन: 14 बरामद हुऐ।जिनकी अनुमानित कीमत: ₹3,36,000 रुपये मानी गई हैं।

जल्द सौंपे जाएंगे स्वामियों को

लक्सर पुलिस संबंधित मोबाइल स्वामियों की पहचान और दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें फोन सौंपने की तैयारी में जुटी है। पुलिस के इस प्रयास से पीड़ितों को राहत मिलेगी और लोगों का भरोसा भी मजबूत होगा।

स्थानीय सराहना
सीआईआर पोर्टल के माध्यम से की गई इस कार्रवाई की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है। पुलिस का मानना है कि तकनीक के उपयोग से अपराध रोकथाम और बरामदगी के मामलों में तेजी आई है। लक्सर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि समय रहते बरामदगी की जा सके।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version