लक्सर स्थित चंदन पैलेस में आज सामाजिक संस्था कलाम टीम फाउंडेशन ने क्षेत्र की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। संस्था ने जिलाधिकारी हरिद्वार के नाम लक्सर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
फाउंडेशन ने ज्ञापन में बताया कि 27 सितम्बर को लक्सर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभागीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रतिनिधि के साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं और प्रधानाध्यापकों ने भी हिस्सा लिया। संस्था ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर छात्र-छात्राओं और प्रधानाध्यापकों से नृत्य कराया गया, जो शिक्षा विभाग और विद्यालय की गरिमा के बिल्कुल विपरीत है। इस तरह की घटनाओं से बच्चों के मनोबल पर नकारात्मक असर पड़ता है और शिक्षा जैसी गंभीर व्यवस्था का मज़ाक बनता है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इस आयोजन में दिव्यांगजन प्रमाण पत्र जारी किए जाने थे, लेकिन व्यवस्थाओं की कमी के कारण दिव्यांगों को निराश होकर लौटना पड़ा। संगठन ने मांग की कि लक्सर में दिव्यांगों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाए और प्रमाण पत्र निर्गत करने की ठोस व्यवस्था बनाई जाए।
फाउंडेशन ने आगे कहा कि क्षेत्र के कई सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है, जिससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। संस्था ने जिलाधिकारी से मांग की कि संबंधित अधिकारियों की विशेष जांच कराई जाए और लापरवाह शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
इसके अलावा फाउंडेशन ने यह भी आरोप लगाया कि लक्सर क्षेत्र में कई चिकित्सालय और मेडिकल स्टोर बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं। संस्था ने मांग की कि ऐसे संस्थानों की गहन जांच कर उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए, ताकि आमजन को गुणवत्तायुक्त और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
कलाम टीम फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन आजाद ने कहा कि स्वास्थ्य सीरियल में छात्राओं और प्रधानाध्यापक से नृत्य करना संस्थाओं का मजाक बनाना है इस मामले में प्रशासन तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। चार बिंदुओं की मांग को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार के नाम ज्ञापन दिया गया है। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही उचित कार्यवाही करेगा।
वहीं जिला अध्यक्ष शाहरुख खान ने कहा कि अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए छात्र और अध्यापिकाओं का इस्तेमाल अनुच्छेद है इस पूरे प्रकरण में विभागीय जांच कर वैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रेसवार्ता के दौरान कलाम टीम के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड गुलशन आजाद, हरिद्वार जिला अध्यक्ष शाहरुख खान, लक्सर विधानसभा अध्यक्ष फैजुल अंसारी, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष महबूब भाई, नासिर अली, मो० इखलाख, तैयब, असलम, इकबाल, फरहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।