लक्सर। विश्व हार्ट दिवस के अवसर पर मंगलवार को श्री सीमेंट लिमिटेड, लक्सर परिसर में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हरिद्वार के प्रतिष्ठित आयुर्वेदाचार्य डॉ. मोहन कुमार (एमडी आयुर्वेद, शल्य चिकित्सा) रहे। प्लांट के अधिकारी, कर्मचारी, ट्रांसपोर्टर और कामगारों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
डॉ. मोहन कुमार ने हृदय को शरीर का सर्वाधिक महत्वपूर्ण अंग बताते हुए इसके संरक्षण से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि असंतुलित आहार, तनाव और अव्यवस्थित दिनचर्या हृदय रोगों के प्रमुख कारण बन रहे हैं। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में संतुलित खानपान, नियमित व्यायाम और योग अपनाने की सलाह दी।
इस मौके पर प्लांट एचआर हेड शिवराज ने डॉ. मोहन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हाल के दिनों में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले सभी के लिए चिंता का विषय हैं। ऐसे में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम समय की मांग हैं और संस्था भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन करती रहेगी।
कार्यक्रम में मेडिकल विभाग से कैलाश चांद सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।