हरिद्वार।कनखल थाना क्षेत्र के दयाल एंक्लेव में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में हुई गोलीकांड की गुत्थी को पुलिस ने मात्र 72 घंटे में सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के आदेश के अनुसार में गठित कनखल पुलिस टीम ने आरोपियों को बैरागी कैंप क्षेत्र से हिरासत में लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद सहित खोखा भी जब्त किया।
घटना और मुकदमा पंजीकरण
29 सितंबर को थाना कनखल पुलिस को सूचना मिली कि जगजीतपुर निवासी सुमित की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना दयाल एंक्लेव क्षेत्र में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और मामले संबंधित धाराओं में मुकदमा केस दर्ज किया।
पुलिस की कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपियों की पहचान और लोकेशन का पता लगाया।
लगातार दबिश के बाद 1 अक्टूबर को तीनों आरोपियों को बैरागी कैंप क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि मृतक और आरोपियों के बीच पूर्व में विवाद हुआ था, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया।
बरामदगी
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने निम्नलिखित सामग्री जब्त की—एक रिवॉल्वर,चार जिंदा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल व घटनास्थल से मिला कारतूस का खोखा भी बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम सावन पुत्र हरि सिंह निवासी जमालपुर कला, थाना कनखल, हरिद्वार, निशांत पुत्र गोविन्द निवासी शांति बिहार कॉलोनी, लाल मंदिर, ज्वालापुर
मूल निवासी ग्राम रणसुरा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)
कृष्णा पुत्र तेजपाल
निवासी राजीव नगर कॉलोनी, लाल मंदिर, थाना कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार
आगे की कार्यवाही
तीनों आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस टीम अन्य संभावित सहयोगियों और घटना के कारणों की भी गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों ने इसे एक समन्वित और समयबद्ध कार्रवाई का परिणाम बताया।