हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका को हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी मौके से धर दबोचा। इस दौरान लगभग 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मुखबिर तंत्र को अलर्ट कर सटीक सुराग जुटाए गए।
मामला 29 सितंबर का है, हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी वादिया की पुत्री रोजाना की तरह शुलभ शौचालय, ऋषिकुल गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल से लेकर संभावित स्थानों तक लगे 350 से 400 सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जांच में सामने आया कि नाबालिग को रेलवे स्टेशन से ट्रेन में जाते हुए देखा गया। तत्काल जीआरपी और आरपीएफ को अलर्ट करते हुए बालिका के फोटो प्रसारित किए गए।
कड़ी तलाश के बाद 4 अक्टूबर को पुलिस ने नाबालिग को नारसन गुरुकुल क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। वहीं, आरोपी सहमत उर्फ अंकित पुत्र महबूब निवासी छोटी नारसन गुरुकुल, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद नाबालिग को आवश्यक कार्यवाही के बाद सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ की सराहना की।
इस सफलता ने एक बार फिर दिखा दिया है कि हरिद्वार पुलिस संवेदनशील मामलों में किस तरह आधुनिक तकनीक और त्वरित एक्शन के जरिए अपराधियों तक पहुंचती है।