विधायक अनुपमा रावत ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ,

हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को रफ्तार मिलनी शुरू हो गई है। ग्राम पदार्थ में बुधवार को विधायक अनुपमा रावत ने विधायक निधि से बनने वाली लगभग 400 मीटर लंबी सड़क का शुभारंभ फीता काटकर शुभारंभ किया।

सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल दिखा। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।

विधायक अनुपमा रावत ने मौके पर मौजूद ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए किए जा रहे इन कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सबसे अहम है।

विधायक ने कहा कि विधायक निधि से कराए जा रहे इस निर्माण कार्य से ग्रामवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।

इस दौरान मुशर्रफ अंसारी, डॉ. नूर अली, सलीम प्रधान, मुस्तफा अंसारी (बीडीसी), सत्तार अली, यामीन कसाना, इरशाद अली, नवाब, सत्तार गुर्जर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version