लक्सर/रायसी।अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रायसी में स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार (उत्तराखंड सरकार) द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिका भ्रूण हत्या रोकने और लिंगानुपात सुधारने के लिए जन-जागरूकता फैलाना रहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के प्रतिनिधि डॉ. अरविंद गुप्ता (सीएचसी लक्सर) ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बेटियों के जन्म से जुड़े सामाजिक और वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बिना बेटियों के समाज स्वस्थ और संतुलित नहीं रह सकता।
इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख लक्सर डॉ. हर्ष कुमार दौलत, हर्ष विद्या मंदिर ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंधक डॉ. के.पी. सिंह, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आदित्य गौतम और कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. के.पी. तोमर ने भी विद्यार्थियों को बालिका संरक्षण और समानता की शपथ दिलाई। मंच से सभी ने मिलकर छात्रों को भविष्य में इस कुप्रथा के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डॉ. प्रभावती सहित डॉ. अंकित कुमार, महेश कुमार शर्मा, दीपक कुमार, कुलदीप कुमार, विश्वनाथ शर्मा, अनुज गुप्ता, अनिल कुमार, रोबिन कुमार, शिवम वर्मा, सचिन कुमार, अमित कुमार, अनिल शर्मा, डॉ. निधि गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती पिंकी, श्रीमती सोनम तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मेधावी छात्रा को मिला सम्मान
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा कुमारी शीतल उत्तरी (ग्राम गिद्धावाली) को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किया गया चेक प्रबंधक डॉ. के.पी. सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने संयुक्त रूप से भेंट किया। इस मौके पर अन्य विद्यार्थियों को भी आगामी परीक्षाओं के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी गईं।
इस कार्यक्रम ने न केवल जागरूकता का संदेश दिया, बल्कि छात्र-छात्राओं में “बेटी है तो भविष्य है” की भावना को और मजबूत किया।