बहादराबाद में दोस्ती का रिश्ता हुआ मौत का कारण, मामूली विवाद

हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में शराब पीने के बाद मामूली लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने एक जिगरी दोस्त की जान ले ली। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को मृतक सौरभ पुत्र राजाराम और आरोपी रोहित महाडी स्थित देशी शराब के ठेके पर गए थे। शराब पीने के बाद लौटते समय 1200 रुपये के लेन-देन को लेकर बहस और हाथापाई हुई। इसी दौरान सौरभ ने रोहित को थप्पड़ मार दिया।

बदला लेने के इरादे से रोहित अपने घर गया और चाकू लेकर सीधे सौरभ के घर पहुंचा। उसने सौरभ पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश ले जाते समय सौरभ की मौत हो गई।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य जुटाए और पथरी पावर हाउस के पास से आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।

अभियुक्त रोहित के खिलाफ धारा 238 बीएनएस एवं 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल की।

हरिद्वार पुलिस की सक्रियता और तत्परता ने एक बड़ी वारदात को रोकते हुए न्याय की दिशा में कदम बढ़ाया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version