वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी ने विकास कार्यों की चर्चा करते

लक्सर। गोदावरी होटल में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी ने विकास कार्यों को लेकर विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “अपशब्द बोलना मेरे संस्कार में नहीं है, लेकिन अगर मैंने मुंह खोला तो राजनीति में भूचाल आ जाएगा।” खारी के इस बयान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है।

खारी ने कहा कि “पिछले 15 सालों से लक्सर बेहाल है। हमारी टीम लगातार अपने स्तर पर स्ट्रीट लाइट लगवाने से लेकर अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का काम कर रही है। यह सब किसी राजनीतिक पद पर बैठे बिना किया जा रहा है।” उन्होंने साफ कहा कि उनका मकसद राजनीति नहीं, समाज सेवा है। “लक्सर की जनता ने मुझे जो प्यार दिया है, उसे विकास के रूप में लौटाना मेरा कर्तव्य है,” उन्होंने कहा।

खारी ने यह भी स्पष्ट किया कि “पार्टी मुझे टिकट दे या न दे, मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा।”

उन्होंने अपने अभियान ‘अब चमकेगा लक्सर’ का जिक्र करते हुए बताया कि जनता का समर्थन उम्मीद से कहीं ज्यादा मिल रहा है। साथ ही घोषणा की कि अगले महीने से लक्सर क्षेत्र में एक निजी मुफ्त एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे जरूरतमंदों को तुरंत चिकित्सकीय सुविधा मिल सके।

वर्तमान विधायक पर सीधे वार करते हुए खारी बोले, “अगर उन्होंने 15 साल में कोई काम किया है तो जनता के सामने गिनवाएं।” खेल स्टेडियम, अस्पताल, शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी टीम लक्सर को एक मॉडल विधानसभा बनाने के लिए रोडमैप तैयार कर रही है।
अंत में खारी ने कहा, “लक्सर जाग चुका है, अब काम नहीं करने वालों को जनता खुद जवाब देगी।”इस विशेष मौके पर हरदीप, अजीम, तौसीफ, कुलदीप, प्रमेन्द्र, प्रभास, नरेश, मुकेश, शुभम, साहिब, नीतीश, सुनील, गुरदीप, विरेन्द्र, राहुल, सुशीला, दीपक, अतुल, दुष्यंत, रफ्तार पाजी, सद्दाम, अफजल, तोशिफ आदि शामिल रहे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version