जमदग्नि पब्लिक स्कूल में गणित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का

लक्सर। लक्सर स्थित जमदग्नि पब्लिक स्कूल पिपली में प्रथम अंतर विद्यालय गणित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।जनपद क्षेत्र के लगभग 30 विद्यालयों को आमंत्रण भेजा गया था, जिनमें से 15 विद्यालयों के कुल 195 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन ओमप्रकाश जमदग्नि एवं निदेशक अभिषेक जमदग्नि, प्रधानाचार्या मीनू शर्मा, उप-प्रधानाचार्या मीनाक्षी मेहता, अकादमिक कोऑर्डिनेटर राजेंद्र शर्मा तथा प्राइमरी विंग प्रभारी मेघा अग्रवाल द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन जमदग्नि ने प्रतिभागियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना और बौद्धिक विकास को गति देती हैं।

प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित हुई। पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसके आधार पर शीर्ष 5 विद्यालयों — द एडवेंट स्कूल, हरिद्वार, जमदग्नि पब्लिक स्कूल, पिपली लक्सर, दून पब्लिक स्कूल, रुड़की, ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल, हरिद्वार एवं डिवाइन लाइट स्कूल, जगजीतपुर — को क्विज़ राउंड के लिए चयनित किया गया।

रोमांचक क्विज़ राउंड में ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल, हरिद्वार ने बाज़ी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द एडवेंट स्कूल, हरिद्वार द्वितीय तथा जमदग्नि पब्लिक स्कूल, पिपली लक्सर तृतीय स्थान पर रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों — सोनाली जोशी, आयुष गोयल, विकास कश्यप, नामिरा प्रवीन, मुकुल शर्मा, सौरभ पाण्डेय, खुर्शुद्दीन, सिखा शर्मा, हिमांशु कुमार, आयुषी गोयल, सुमित कुमार, ऋतिक शर्मा, सार्थक ठाकुर, राघव भारद्वाज, विभु कुमार एवं अनिल सैनी — का विशेष योगदान रहा।

अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी सहभागी विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया। आयोजन के सफल समापन के साथ ही विद्यार्थियों में अगले संस्करण को लेकर उत्सुकता देखी गई।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version