लक्सर। वन विभाग की सतर्कता और सक्रियता ने एक बार फिर ग्रामीणों की जान और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की। लक्सर अनुभाग के अंतर्गत ग्राम नेहन्दपुर टोका से एक विशालकाय अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और उसे प्राकृतिक वास स्थल पर छोड़ दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार यह कार्रवाई संपन्न हुई।

जानकारी के अनुसार, अजगर 16.7 फीट लंबा था और ग्रामीणों के लिए खतरे का कारण बन सकता था। घटना स्थल पर वनकर्मी सुमित कुमार सैनी, शिवकुमार गुप्ता और गुरजंट सिंह ने रेस्क्यू अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं, यह अजगर बलजिंदर सिंह और प्रीतम सिंह के मकान के आंगन में पाया गया, जहां स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।और स्थानीय ग्रामीण की मदद से अजगर को सुरक्षित पकड़ने में सफलता मिली।
वन विभाग ने बताया कि अजगर को पकड़ने और सुरक्षित वास स्थल पर छोड़ने के दौरान किसी भी तरह की चोट नहीं आई। वनकर्मियों ने इलाके की निगरानी भी बढ़ा दी है, ताकि भविष्य में ग्रामीणों और अजगर दोनों के लिए कोई खतरा न उत्पन्न हो।
रेस्क्यू अभियान के बाद ग्रामीणों ने वनकर्मियों की तत्परता और साहस की जमकर सराहना की। वन विभाग ने कहा कि इस तरह की सक्रिय कार्रवाई स्थानीय पारिस्थितिकी और वन्य जीव संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि अजगर या अन्य वन्य जीव दिखने पर स्वयं हाथ न डालें और तुरंत वन अधिकारियों को सूचित करें।