लक्सर। दीपावली के पर्व पर भिक्कमपुर गांव में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गांव के ही एक व्यक्ति ने लगभग चार से पांच युवकों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर उन्हें घायल कर दिया, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।

इस पर विदेश में रह रहे समाजसेवी भाजपा नेता प्रमोद खारी ने तुरंत संज्ञान लिया और अपने प्रतिनिधिमंडल को गांव भेजकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हरदीप सिंह ने किया, जिन्होंने पीड़ितों और उनके परिजनों का हालचाल जाना और प्रमोद खारी की ओर से सहायता का आश्वासन दिया।
प्रमोद खारी ने कहा, “मैं भले ही विदेश में हूं, लेकिन लक्सर की जनता का दर्द मेरी आत्मा से जुड़ा है। पीड़ितों के इलाज और जरूरतों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।” प्रमोद खारी समाज सेवा के लिए लक्सर क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं और समय-समय पर गरीब, असहाय और संकटग्रस्त परिवारों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं। इस बार भी उन्होंने विदेश से मानवीय संवेदना का परिचय दिया और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति जताई।
प्रतिनिधिमंडल में नीतीश चौधरी, अजीम पटवारी, रफ्तार पाजी, उज्जवल तंवर, नरेश चौहान, कुलदीप राणा और साहिब मालिक शामिल थे। प्रमोद खारी की त्वरित प्रतिक्रिया और संवेदनशील पहल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उनके लिए राजनीति नहीं, समाजसेवा ही सर्वोपरि है।