रुड़की। कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के रामपुर गांव में हुए आश मोहम्मद हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेमिका के मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम प्रसंग में अड़चन बनने पर आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया है, जबकि उसका भाई अब भी फरार है।

जानकारी के अनुसार, रामपुर निवासी मौ. इसरार ने तहरीर दी थी कि उसका पुत्र आश मोहम्मद 26 अक्टूबर की रात घर से निकला था और लौटकर नहीं आया। अगले दिन उसका शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में गला रेतकर पड़ा मिला। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुराग जुटाए। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी इंतजार उर्फ अस्तग को रेलवे स्टेशन रुड़की के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी सगाई एक युवती से हुई थी, मगर उसे पता चला कि मंगेतर का किसी और युवक (आश मोहम्मद) से प्रेम संबंध था। जलन और आक्रोश में आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली। उसने इंस्टाग्राम के जरिए मृतक से संपर्क कर उसे मंदिर के पास मिलने बुलाया। वहां दोनों ने सुलफा पी और बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया। गुस्से में आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया और अपने भाई को बुलाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को गन्ने के खेत में घसीटकर गला रेत दिया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं फरार भाई की तलाश में दबिश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम इंतजार उर्फ अस्तग पुत्र मुमताज, निवासी ग्राम रामपुर, कोतवाली गंगनहर, जिला हरिद्वार, उम्र 20 वर्ष।पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग की जलन में अंजाम दिया गया यह हत्याकांड रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला है।