बाकरपुर गांव में जलभराव का निकलेगा समाधान, पूर्व राज्य

लक्सर। बाकरपुर गांव में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या अब समाधान की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। लगातार हो रही बारिश और नालियों की सफाई न होने से गांव में 3 से 4 फीट तक पानी जमा हो गया था, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बच्चों और बुजुर्गों को आवाजाही में परेशानी होने लगी थी, वहीं गंदे पानी से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया था।

इस गंभीर समस्या की जानकारी मिलते ही पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद तुरंत मौके पर पहुँचे और स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जलभराव की वास्तविक स्थिति को करीब से देखा और मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं को अनदेखा नहीं किया जा सकता, क्योंकि जनता की सेवा ही मेरा पहला धर्म है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों और संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनवाई, ताकि जलनिकासी के रास्ते में आने वाली अड़चनों को मिल-जुलकर दूर किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बाकरपुर समेत आसपास के सभी प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी समाधान के लिए ठोस योजना बनाई जाएगी, जिससे भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने।

ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री की इस सक्रिय पहल की सराहना की और कहा कि रविंद्र सिंह आनंद हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझते हैं और बिना देरी किए समाधान की दिशा में कदम उठाते हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद किसी नेता ने इस मुद्दे को इतनी गंभीरता से उठाया है।

पूर्व मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह इस समस्या पर जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग के साथ बैठक कर जल्द से जल्द स्थायी समाधान सुनिश्चित करेंगे। बाकरपुर की जनता में अब उम्मीद की नई किरण जगी है कि इस बार जलभराव की समस्या का हमेशा के लिए अंत हो जाएगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version