लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — पत्नी पर आग लगाकर हत्या का प

लक्सर। पत्नी पर आग लगाकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को कोतवाली लक्सर पुलिस ने फरारी के एक सप्ताह बाद दबोच लिया। आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही थीं।

मामला थाना भगवानपुर क्षेत्र के किशनपुर गांव का है, जहां 24 अक्तूबर को दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपी पति संजय कुमार और उसकी मां सीतो देवी ने वादी की बहन पर तेल डालकर आग लगा दी थी। पीड़िता को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

घटना के संबंध में वादी रणवीर सिंह पुत्र स्व. सुभाष चन्द्र निवासी किशनपुर की तहरीर पर कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने टीम गठित कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

कोतवाली प्रभारी लक्सर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग और डिजिटल विश्लेषण के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और रविवार 2 नवंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी संजय कुमार (36 वर्ष) पुत्र मुल्की सिंह, निवासी ग्राम भगतनपुर, चौकी रायसी, थाना लक्सर का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों के प्रति हरिद्वार पुलिस की “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति के तहत किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version